संविधान की समझ बेहतर नागरिक बनने के लिए जरूरी- रेखा आर्या

Estimated read time 0 min read

नेहरू युवा केंद्र की राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के तीन युवा

देहरादून। नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में समिष्ठा, अवधेश नौटियाल और ईशा कोठारी विजेता बने हैं। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विजेताओं को सम्मानित किया। नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा यह आयोजन शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभागार में आयोजित किया था। जनपद स्तर पर कोई युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता रहे युवाओं ने हिस्सा लिया।

समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे युवा अगर संसदीय प्रणाली और देश का संविधानिक व्यवस्था की अपनी समझ को बेहतर बनाएं तो इससे उन्हें अच्छा नागरिक बनने में मदद मिलेगी।

रेखा आर्या ने कहा कि हमारे युवा ही आने वाले समय में प्रदेश और देश का नेतृत्व करेंगे, इसके लिए उन्हें पूरी तरह तैयार होना होगा। मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता के विजेताओं को एक दो और तीन अप्रैल को संसद भवन में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक अनिल कुमार सिंह, राज्य एनएसएस अधिकारी सुनैना रावत, ललित जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours