सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Estimated read time 1 min read

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दंबग खान के असली जीवन की झलक
फिल्म का ट्रेलर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म में एक्शन भी है, रोमांस भी और हंसी-मजाक भी। दबंग खान के रियल अंदाज की झलक ट्रेलर में दिखाई दी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वे एक तरफ तोड़फोड़ करने निकलें तो किसी का भी मुंह तोड़ दें। और बात जरूरतमंदों की सेवा की हो तो भी हरदम हाजिर।

‘राजकोट का राजा है वो’
ट्रेलर की शुरुआती सीन में सलमान खान का पोस्टर दिखाई देता है। नाम है संजय राजकोट। पहचान है कानों में बालिया हैं। वे वॉन्टेड की लिस्ट में हैं, जिसकी तलाश महाराष्ट्र पुलिस को है। बैकग्राउं से आवाज आती है, ‘पिछले पांच साल में 49 केस पेंडिंग हैं’। अगले सीन में रश्मिका नजर आती हैं और कहती हैं, ‘जब देखो किसी न किसी का मुंह तोड़कर घर चले आते हो’। वे सलमान खान को ये तंज कसती हैं, जिन्हें लेकर जमाने में मशहूर है कि ‘राजकोट का राजा है वो’।

नेगेटिव रोल में प्रतीक बब्बर की झलक
अगले सीन में सलमान कहते हैं, ‘आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं’। सच्चे दिल से की गईं सौ गलतियां माफ, जान-बूझकर की गई एक भी गलती के लिए कोई माफी नहीं’, ‘जाओ गंगा में डुबकी मार आओ, वरना तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं’ और ‘मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से मेरे गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल ले लिया है’, इस किस्म के डायलॉग भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो सलमान के फैंस का दिल जीत लें। ट्रेलर में प्रतीक बब्बर की झलक है। चूंकि वे विलेन के रोल में हैं तो ट्रेलर में वे मार खाते नजर आए हैं।

रश्मिका के किरदार में नहीं दिखा नयापन
फिल्म में रश्मिका मंदाना हैं, मगर वे उसी अंदाज में हैं जैसी अपनी पिछलो दो-तीन फिल्मों में नजर आई हैं। ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका ने जिस किस्म की भूमिकाएं अदा की हैं, कुछ-कुछ वैसी ही छवि ट्रेलर में भी दिखाई दे रही है। फिलहाल ट्रेलर पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours