दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना ली है। डेब्यू फिल्म ‘कला’ से ही उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। ‘द रेलवे मेन’ में भी उनकी तारीफ हुई। एक्टर इन दिनों फिल्म ‘लॉगआउट’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फोन को दुनिया मानने वालों की कहानी
फिल्म ‘लॉगआउट’ का विषय ऐसा है, जो जेन-जी (Gen Z) से सीधे तौर पर जुड़ा है। यह टेक फिल्म है। फिल्म में बाबिल एक ऐसे युवा की भूमिका में हैं, जिसके लिए उसका मोबाइल ही पूरी दुनिया है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उसे यह भ्रम है कि पूरी दुनिया वह चलाता है। मगर, एक दिन अचानक उसका फोन गुम जाता है और उसकी पूरी दुनिया ही गुम जाती है।
इस ओटीटी पर देखें
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म ‘लॉगआउट’ के ट्रेलर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘हम जो कंज्यूम करते हैं और जो हमें कंज्यूम करता है, उसके बीच की रेखाएं धुंधली होने वाली हैं’। फिल्म ‘लॉगआउट’ 18 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी। इसमें रसिका दुग्गल, गंधर्व देवान और निमिषा नायर जैसे सितारें हैं।
नेटिजन्स को पसंद आया ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। बाबिल खान का अभिनय दर्शकों को पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार काम। बाबिल आप प्रमोशन नहीं करते, तब भी आपकी फिल्में देखी ही जाती हैं’। अपनी इस फिल्म को लेकर बाबिल ने एएनआई से बात की और कहा, ‘यह किरदार अदा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इन सबसे डील करना पड़ता है। यह फोन और सोशल मीडिया का मसला नहीं है, बल्कि आप इनका इस्तेमाल कैसे करते हो, यह मायने रखता है’।
(साभार)
+ There are no comments
Add yours