अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

Estimated read time 1 min read

साउथ स्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में अजित मास मोमेंट्स, स्वैग और शानदार डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है।

कैसा है ट्रेलर?
सामने आए ट्रेलर में अभिनेता अजित कुमार अपनी पहली फिल्मों की ही तरह एक्शन करते हुए नजर आए हैं। दो मिनट के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी गैंगस्टर वर्सेस गैंगस्टर है। आमतौर पर आजकल की फिल्मों में गुड गैंगस्टर बनाम बैड गैंगस्टर वाली थीम से मिलता-जुलता हुआ। ट्रेलर में फिल्म में मौजूद बेहतरीन कलाकारों की भी झलक मिली है। हमेशा की तरह अजित की स्क्रीन प्रजेंस काफी अच्छी दिखी। बाकी तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि अजित कुमार क्या नया लेकर आए हैं?

फिल्म की रिलीज डेट
यह फिल्म पहले पोंगल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘विदामुयार्ची’ के लिए इसे टाल दिया गया। हालांकि, उसकी रिलीज डेट को भी आगे खिसका दिया गया था। ‘गुड बैड अग्ली’ की बात करें तो फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अजित का लुक होगा खास
इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें अजित के तीन किरदार फिल्म के नाम ‘गुड बैड अग्ली’ को दिखाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अजित एक नकारात्मक किरदार भी निभा सकते हैं या वह तीन अलग-अलग किरदारों में भी नजर आ सकते हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद द्वारा तैयार किया गया है। सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम ने किया गया और संपादन विजय वेलुकुट्टी द्वारा किया गया है।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours