फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारों में शामिल अभिनेता अनुपम खेर का आज है जन्मदिवस 

Estimated read time 1 min read

अनुपम खेर इंडस्ट्री के नामी सितारों में शामिल हैं। साल 1984 में उन्होंने फिल्म सारांश से अभिनय पारी शुरू की जो अब तक जारी है। उसी उत्साह और उसी उमंग के साथ वे अपना हर किरदार अदा करते हैं। उनकी अभिनय प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी युवा उम्र में भी उन्होंने फिल्म सारांश में एक बुजुर्ग पिता का रोल बखूबी किया। उन्होंने सीरियस किस्म के रोल ही नहीं, कॉमेडी किरदार भी खूब मजेदार अंदाज में अदा किए हैं। अनुपम खेर को एक शानदार अभिनेता के रूप में तो सभी जानते हैं। मगर, वे एक कमाल के मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

उनकी कुछ प्रेरणादायक बातें इस प्रकार हैं…

भारतीय सिनेमा में अनुपम खेर ने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से साल 2004 पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘सारांश’ से की। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने बी वी प्रधान  की भूमिका निभाई थी।

अनुपम खेर ने विलेन के रूप में भी अच्छी पहचान बनाई। साल 1986 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में उन्होंने डॉ. माइकल डैंग का किरदार निभाया। इस किरदार से अनुपम खेर का  नाम इंडस्ट्री के सुपरहिट विलेन की लिस्ट में शामिल हो गया। उनके इस किरदार ने परदे के बाहर भी लोगों को डरा दिया था।

कई क्लासिक फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मुरीद बना चुके अनुपम खेर कई किताबें लिख चुके हैं। अभिनेता की पहली किताब ‘द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू साल 2011 में आई थी, जिसका हिंदी अनुवाद ‘आप खुद ही बेस्ट हैं’ नाम से आया था।

अनुपम खेर ने ‘लेसन लाइफ टॉट मी अननोइंगली’ किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में लिखा है। अनुपम की तीसरी किताब ‘योर बेस्ट डेज इज टुडे’ है।

अनुपम खेर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर मजेदार पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। अधिकांश सोशल मीडिया पोस्ट में वे जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते हैं। इसके अलावा अपनी मां दुलारी के साथ भी वे कई बार मजेदार अंदाज में बातचीत के वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

अनुपम खेर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी साल 1979 में मधुमालती कपूर से हुई। हालांकि, कुछ वक्त बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी रचाई।

अनुपम खेर को फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैंबो का किरदार ऑफर किया गया था। हालांकि, एक-दो महीने बाद अमरीश पुरी ने फिल्म में उन्हें रिप्लेस कर दिया। यह बात खुद अनुपम खेर भी बता चुके हैं।

करीब दो दशक बाद अनुपम खेर बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल वे जनवरी में आई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आए। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours