देहरादून। राज्यपाल ने वसंत उत्सव की फोटो प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सात से नौ मार्च तक चले वसंत उत्सव में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), ने शिरकत की और क्लब के फोटोग्राफरों की शानदार तस्वीरों की सराहना की।
उन्होंने सौरभ कौल, कर्नल विकास डिमरी और सीमा उनियाल के बेहतरीन फोटोग्राफी कौशल की खासतौर पर प्रशंसा की। इस मौके पर, DDPC की ओर से राज्यपाल को सीमा उनियाल द्वारा खींची गई माउंट शिवलिंग की सुंदर तस्वीर भेंट की गई। वहीं, जब उन्होंने सीमा उनियाल की एक अन्य दुर्लभ तस्वीर देखी, जिसमें एक चेंजेबल हॉक-ईगल अपने पंजों में बेबी मगरमच्छ पकड़े हुए था, तो वे बेहद प्रभावित हुए और इस तस्वीर को खरीदने का फैसला किया। यह पल DDPC के लिए गर्व और सम्मान का अवसर बन गया।
वसंत उत्सव के तीसरे दिन DDPC के लिए ऐतिहासिक रहा, जब क्लब के सदस्यों ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सभी शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किए। पहला पुरस्कार अमित उनियाल को उनकी शानदार फोटोग्राफी और कहानी कहने की अनूठी शैली के लिए मिला। दूसरा पुरस्कार मुख्ता जोशी को उनकी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता के लिए दिया गया, जबकि तीसरा पुरस्कार अमित अग्रवाल को उनकी बेहतरीन फोटोग्राफिक प्रस्तुति के लिए मिला। इसके अलावा, सौरभ कौल ने भुमेश भारती की ओर से निर्णायक स्मृति चिह्न ग्रहण किया। यह पुरस्कार समारोह राजभवन में आयोजित हुआ, जहां सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न केवल DDPC के लिए बल्कि पूरे फोटोग्राफी समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
+ There are no comments
Add yours