बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज का चलन चल रहा है। जिसके चलते पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों को फिरसे सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। इस फेहरिस्त में कई पहले से हिट फिल्मों से लेकर कुछ ऐसी भी फिल्में शामिल हैं जो अपनी रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई थीं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक और कल्ट कॉमेडी फिल्म का नाम शामिल हो गया है। ये है सलमान खान और आमिर खान की यादगार फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’। 90 के दशक में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ अब एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के री-रिलीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर
बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर सबको हंसाने आ रही है। दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल को फिरसे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। जिसके बाद इस फिल्म के चाहने वालों में उत्साह है।
1994 में रिलीज हुई थी फिल्म
1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब अपनी रिलीज के तकरीबन 31 साल बाद एक बार फिर ये कल्ट कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
रिलीज के समय हो गई थी फ्लॉप, अब बनी कल्ट फिल्म
आज बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘अंदाज अपना अपना’ अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में ये फिल्म हिंदी सिनेमा की एक यादगार फिल्म बन गई। अब इसकी गिनती बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में होती है।
(साभार)
+ There are no comments
Add yours