सात दहशतगर्दों के घर किए जमींदोज, 175 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी 

Estimated read time 1 min read

घाटी में संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी जारी

श्रीनगर। पहलगाम हमले के बाद सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार देर रात से शनिवार रात तक सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच आतंकियों के घर गिरा दिए। शनिवार रात वंडिना, जैनापोरा शोपियां में सक्रिय आतंकी अदनान शफी का दो मंजिला मकान भी ढहा दिया गया। अदनान ने एक प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद एक साल पहले आतंकी संगठन जॉइन किया था। पिछले दो दिनों में कुल सात आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके अलावा अनंतनाग जिले में करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पहलगाम हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलवामा जिले के मुरन इलाके में एहसान-उल-हक शेख के घर को ढहाया गया। एहसान को 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था और हाल ही में उसने घाटी में घुसपैठ की थी। दूसरी कार्रवाई शोपियां जिले के छोटीपोरा में की गई। लश्कर-ए-ताइबा के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के छोटीपोरा स्थित घर को मिट्टी में मिला दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन-चार वर्षों से सक्रिय कुट्टे कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। इसी तरह कुलगाम जिले के मतलहामा इलाके में जाकिर अहमद गनी का घर भी ढहा दिया गया। जाकिर 2023 से सक्रिय है और कई आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता रही है। इसी तरह शोपियां के जैनपोरा में आतंकी अदनान शफी का घर भी शनिवार रात जमींदोज कर दिया गया। शफी एक पहले आतंकी बना। शैफी एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर चुका है।

सुरखाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कलारूस इलाके में लश्कर-ए ताइबा के आतंकी फारूक टीडवा के घर को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। टीडवा पाकिस्तान में बैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस तरह से घर ढहाकर आतंकियों, उनके मददगारों और उनके शरणदाताओं को एक सख्त संदेश दिया गया कि उनका हश्र बहुत बुरा होने वाला है।

पहलगाम हमले के बाद से पूरी घाटी से 1500 से अधिक संदिग्ध लोगों को सुरक्षाबलों ने पूछताछ के लिए उठाया है। इनमें से अकेले अनंतनाग जिले से करीब 175 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, घाटी में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई जारी है। श्रीनगर के बटमालू और डाउनटाउन के कुछ इलाकों में श्रीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours