पाकिस्तान का नया प्रोपेगेंडा फेल, भारत ने दिया करारा जवाब

Estimated read time 1 min read

अफगानिस्तान पर भारतीय हमले का दावा पूरी तरह झूठा – विदेश सचिव

नई दिल्ली।  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार की सख्त निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान पर भारतीय मिसाइल हमले का दावा पूरी तरह मनगढंत और निराधार है। साथ ही, पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार की वास्तविकता भी सामने रखी।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के हालिया झूठे दावों पर करारा जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान ने यह गलत प्रचार किया है कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल हमला किया है। यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। अफगानिस्तान की जनता जानती है कि पिछले एक-डेढ़ साल में उनके देश में आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर बार-बार हमले किसने किए हैं – इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।”

पाकिस्तान की अफवाहें और भ्रामक दावे:

पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भारतीय पंजाब में हमलों के बाद भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है, जिसे उन्होंने एक “बड़े और खतरनाक प्लान” का हिस्सा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की हर मिसाइल का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर मौजूद है और वे यह ट्रैक कर सकते हैं कि मिसाइल कहां से दागी गई और उसका लक्ष्य क्या था।

विदेश सचिव का सख्त खंडन:

इस पर विदेश सचिव ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार झूठ और दुष्प्रचार फैला रहा है, और यह सब उसकी सरकारी एजेंसियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचने की खबरें झूठी हैं और प्रेस वार्ता में इन स्थानों की ताज़ा तस्वीरें भी पेश की गईं, जिनसे साफ़ था कि सब कुछ सामान्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि असल में पाकिस्तान ही नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में हाल ही में हमले हुए हैं। शनिवार सुबह राजौरी में हुई गोलीबारी में एक प्रशासनिक अधिकारी की जान चली गई। जालंधर और फिरोजपुर में भी हमलों की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की ओर से श्री अमृतसर साहिब की दिशा में मिसाइलें दागी गईं, जिसे विदेश सचिव ने “बचकाना और देश को बांटने की साजिश” करार दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours