आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में आज यानि शुक्रवार को मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होना है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दो हार के बाद अपनी जीत का खाता खोला। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।

अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबलों में भले ही लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा भारी रहा है, पर पांच बार के चैंपियन मुंबई की चुनौती इस बार लखनऊ के लिए किसी भी हाल में आसान नहीं होने वाली है। मेजबानों के लिए कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म और गेंदबाजी विभाग का लचर प्रदर्शन परेशानी का सबब बना है। ऐसे में कोलकाता को करारी मात देकर आ रही टी-20 प्रारूप के स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ पर भी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। हालांकि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर मुंबई का खेमा भी चिंतित होगा। दूसरी ओर लखनऊ के पास घरेलू मैदान में इस मुकाबले को जीतकर वापसी करने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत को अपने बल्ले की खामोशी तोड़नी होगी। वहीं, गेंदबाजों को भी अपने खराब प्रदर्शन का क्रम तोड़ना होगा।

रोहित पर रहेंगी निगाहें
पहले तीन मैचों में महज 21 रन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा अब तक चमक नहीं बिखेर सके हैं। लखनऊ में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसके अलावा सूर्य कुमार, तिलक वर्मा, रिकेल्टन बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर के अलावा युवा अश्विनी कुमार हैं।

आकाशदीप ने अभ्यास में लिया हिस्सा
घरेलू मैदान में पहला मैच हारने के बाद लखनऊ को मुंबई के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। यही वजह है कि फिटनेस को लेकर हरी झंडी मिलते ही आकाशदीप लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने मैच से पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और करीब 10 ओवर की गेंदबाजी भी की। ऐसे में शुक्रवार को आकाशदीप का मैदान में उतरना तय माना जा रहा है। वहीं, पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई भी असर छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे।

पूरन व मार्श के साथ पंत को निभानी होगी जिम्मेदारी
लखनऊ के लिए अच्छी बात यह है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अच्छी फार्म में हैं। पूरन ने तीन मैच में दो अर्धशतक की बदौलत 189 रन बनाए हैं। वहीं, मार्श ने भी शुरू के दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ लगातार पचासा जड़कर जोरदार शुरुआत की। पिछले मैच में आयुष बडोनी और समद ने जरूर अच्छी पारी खेलकर टीम को राहत दी है, लेकिन इनको छोड़कर एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज लय में नजर नहीं आ रहा है। मेजबान टीम को ऋषभ पंत के फॉर्म में आने का बेसब्री से इंतजार है। जब तक कप्तान आगे बढ़कर मोर्चा नहीं संभालता है तब तक टीम का प्रदर्शन बेहतर होना चुनौतीपूर्ण है।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours