सिनेमाघरों में धीमी हुई ‘जाट’ की रफ़्तार, जानिए फिल्म के पांच दिनों का कलेक्शन 

Estimated read time 1 min read

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अदाकारी से सजी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का प्रचार जोर शोर से किया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई करेगी लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई औसत ही रही। दूसरे दिन फिल्म ‘जाट’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं कि ‘जाट’ ने कुल कितनी कमाई की?

पांचवें दिन ‘जाट’ के कलेक्शन में बड़ी गिरावट
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बीते दिन पहले रविवार यानी वीकएंड का फायदा मिला। इस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की। फिल्म ने चौथे दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अगर पांचवें दिन की बात की जाए तो फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन यानी सोमवार को मजह 5.73 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म रिलीज होने से लेकर अब तक यह फिल्म की सबसे कम कमाई है।

फिल्म जाट की अब तक की कुल कमाई
‘जाट’ फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ का करोबार किया था। फिल्म की लागत के हिसाब से यह औसत कमाई थी। दूसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। दूसरे दिन फिल्म ने सात करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रही जो बीते दिन के मुकाबले कुछ ठीक थी। चौथे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। इस दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपये कमा डाले। आज पांचवें दिन की कमाई 5.73 करोड़ रही। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 45.98 करोड़ हो गई।

इस वजह से कम हुई ‘जाट’ की कमाई
जानकार बताते हैं कि ‘जाट’ फिल्म की कमाई बेहतर हो सकती थी लेकिन इस फिल्म का साउथ की फिल्म ‘गुड बैड अगली’ से टकराव हो गया। इसी दिन यानी 10 अप्रैल को ‘गुड बैड अगली’ भी रिलीज हुई थी। ऐसे में ‘जाट’ फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम है। फिल्म ‘गुड बैड अगली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। पांचवें दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 98.25 करोड़ रुपये हो गया है।

‘जाट’ के अदाकार और कहानी
जाट फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा हैं। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल का रणदीप हुड्डा से जबरदस्त टकराव दिखाया गया है।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours