आईपीएल 2025- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया। चोटिल ऋतुराज की अनुपस्थिति में आईपीएल के मौजूदा सत्र में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

फ्लेमिंग ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब धोनी कप्तान होंगे। गायकवाड़ को तुषार देशपांडे की गेंद पर चोट लगी थी। वहीं, लगातार हार से बेजार धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।

कैसा होगा पिच का रुख?
चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। उसे हालांकि अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी। रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की थी।

चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। यही नहीं उसके स्पिन गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा।

कप्तान धोनी पर रहेंगी निगाहें
सभी की निगाहें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी, जो इस मैच में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं लेकिन उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की कमी खलेगी।

जीत की राह पर लौटना चाहेगी केकेआर
चेन्नई की गेंदबाजी कमोबेश वैसी ही रहेगी, जिसमें खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथीशा पथिराना तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और नूर अहमद पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। जहां तक नाइट राइडर्स का सवाल है, वे तीन दिन पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार से उबरने और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।

कोलकाता का खेमा मजबूत नजर आ रहा
उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। बल्लेबाजी में नाइट राइडर्स का दारोमदार फिर से क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा। अगर अंक तालिका में वर्तमान स्थिति का जिक्र करें तो चेन्नई चार हार और एक जीत के बाद नौवें स्थान पर, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार से हैं –

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन् कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ।

कोलकाता नाइटराइडर्स – क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह, अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्‍पेंसर जॉनसन, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, लवनीथ सिसौदिया, मनीष पांडे, अंगरिक्ष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मोइन अली, मयंक मार्कंडे, एनरिच नॉर्ट्जे, उमरान मलिक और चेतन सकारिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours