शादी हो या पार्टी साड़ी हर फंक्शन के आउटफिट के लिए बेस्ट है। आप साड़ी पहनकर एलिगेंट लुक ले सकती हैं। साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है, जो हर लड़की-महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। जैसे साड़ी महिलाओं को खूबसूरत बनाती है, वैसे ही उसकी स्टाइलिंग भी बेहद जरूरी होती है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में महिलाओं के लिए सही ड्रेस का चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको कुछ अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन की साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पहनकर आप किसी भी इवेंट में चार-चांद लगा सकते हैं और हर कई आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा। आइए जानते हैं।
साटिन की साड़ी करें ट्राई
सैटिन की साड़ी भले ही ट्रेंड से चली गई है, लेकिन आज कल लड़कियां इस साड़ी को हर खास इवेंट में स्टाइल कर रही हैं। सैटिन की साड़ी आपको ट्रेंडी के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देता है। आप इसे अलग-अलग ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं और इसके साथ आप इंडो-वेस्टर्न लुक भी कैरी कर सकती हैं।
थ्रेड वर्क साड़ी लगेगी स्टाइलिश
थ्रेड वर्क वाली साड़ी एक बार फिर फैशन में आ गई है। अगर आप भी खुद को अलग स्टाइलिंग करने की सोच रही हैं तो चिकनकारी, थ्रेड वर्क साड़ी या फिर बॉर्डर वर्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
शिफॉन की साड़ी करें वियर
आज कल कॉलेज गोइंग गर्ल्स शिफॉन की साड़ियों को ही वियर कर रही हैं। यह किसी भी फंक्शन में काफी स्टाइलिश लुक देता है और आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। अगर आप कोई डे फंक्शन अटेंड कर रही हैं तो इस साड़ी को जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होने वाला है। हर उम्र की महिलाएं सिल्क साड़ी को पहनना काफी पसंद करती हैं। सिल्क साड़ी में आप के पास वैरायटी है। आप बनारसी, कांजीवरम, कांचीपुरम जैसी साड़ी का चुनाव कर सकती है। यह हर फंक्शन के लिए बेहतरीन है।
(साभार)
+ There are no comments
Add yours