हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाला। इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका। यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ। उसने अपनी भयावह करतूत को छिपाने के लिए हर पैंतरा अपनाया। आरोपी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। वह पूर्व सैनिक भी रह चुका है और उसका नाम गुरु मूर्ति बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के माता-पिता ने इस महीने की 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रकाशम जिले के जेपी चेरुवु का रहने वाला आरोपी गुरुमूर्ति DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और अपने दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुडा में रहता था।
+ There are no comments
Add yours