विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्म बनी ‘छावा’, अब तक कमा चुकी इतने करोड़ रुपए 

Estimated read time 1 min read

फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म के तथ्यों पर उठ रहे सवाल, कमजोर निर्देशन और कई और तरह की बातें एक तरफ, और दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज एक तरफ। फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। दस दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की गाड़ी 300 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। अब मंजिल 400 करोड़ रुपये है।

विक्की के करियर की बेस्ट फिल्म
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी और शानदार तरीके से अपना खाता खोला। विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्म भी बन चुकी है। पहले ही सप्ताह में ‘छावा’ ने 219.25 करोड़ रुपये कमा डाले।

फर्स्ट मंडे टेस्ट में (चौथे दिन) फिल्म ने 24.10 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे सोमवार को भी ‘छावा’ ने 15.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 341.87 करोड़ रुपये हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात
फिल्म ‘छावा’ को करीब 130 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया है। लगभग 350 करोड़ रुपये फिल्म कमा चुकी है। 400 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री के लिए इसका रास्ता एकदम साफ है। इस फिल्म की रिलीज के बाद अर्जुन कपूर और दो हीरोइनों (भूमि पेडनेकर, रकुलप्रीत सिंह) वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हुई। हालांकि, ‘छावा’ पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा। इस हफ्ते भी फिल्म की धांसू कमाई जारी रहने वाली है। हिंदी पट्टी में दूसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में ‘छावा’ ने अपनी जगह बना ली है। यह फिल्म इस मामले में आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे धकेलने की कगार पर है।

वर्ल्डवाइड कमाल कर रही ‘छावा’
‘छावा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी छाई हुई है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म दुनियाभर में 465.83 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यानी वर्ल्डवाइड यह फिल्म जल्द 500 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले ली है।

दूसरे सोमवार की कमाई में ‘छावा’ छाई
हिंदी पट्टी में दूसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में ‘छावा’ ने अपनी जगह बना ली है। इस मामले में फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’, रणबीर की ‘एनिमल’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 10 की लिस्ट से पीके आउट हो गई है। ‘छावा’ ने पांचवे नंबर पर स्थान सुरक्षित किया है। फाइनल आंकड़े आने तक बहुत संभव है कि यह ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दे। बता दें कि सिर्फ दूसरे सोमवार के कलेक्शन के मामले में ‘छावा’ इन फिल्मों से आगे है। टोटल कलेक्शन के मामले में ‘छावा’ अभी इन फिल्मों से काफी पीछे है।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours