दिल्ली में भाजपा ने हासिल की बंपर जीत, 27 साल बाद खिला कमल 

Estimated read time 1 min read

70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में 48 सीटों के साथ हासिल की प्रचंड जीत

प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता का धन्यवाद

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भाजपा ने जहां बंपर जीत हासिल की है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल हो या फिर मनीष सिसोदिया, दोनों ही नेताओं की हार हुई है। भाजपा ने दिल्ली में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले 27 सालों का जीत का सुखा खत्म किया है और 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में 48 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है। इस जीत के बाद भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ रही है। जेपी नड्डा से लेकर राजनाथ सिंह और अमित शाह ने दिल्ली की जनता को धन्यवाद कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दिल्ली में मिली इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने दिल्ली बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है। उन्होंने लिखा कि, ‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार’।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours