शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठीं से दसवीं और 12वीं में दाखिला के लिए आज से आवेदन शुरु 

Estimated read time 1 min read

ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से होंगे फार्म उपलब्ध 

दिल्ली- एनसीआर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों में गैर योजना दाखिले के तहत कक्षा छठीं से दसवीं और 12वीं में दाखिला को लेकर एक अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे।

पहले चरण के तहत कक्षा छठीं से लेकर नौवीं के लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट https://www.edudel.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जबकि कक्षा दसवीं और 12वीं के लिए ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे। जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल है। दसवीं और 12वीं में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। जिसका आयोजन 21 अप्रैल को होगा।

इसके अलावा पत्राचार विद्यालय के कक्षा दसवीं और 12वीं में भी दाखिले के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2025 होगी। उसके बाद आवेदन करने पर देरी शुल्क लगेगा।

दाखिले के लिए केवल दिल्ली निवासी आवेदन के योग्य होंगे। कक्षा 12वीं में दाखिला के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 11वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साइंस स्ट्रीम के लिए 55 फीसदी अंक और कॉमर्स के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य है। जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 50 फीसदी अंक चाहिए। कक्षा दसवीं में दाखिले के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से नौवीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।

वहीं, दाखिले के लिए कक्षा छठीं में उम्र दस वर्ष पूरी हो चुकी हो और 12 वर्ष से कम होनी चाहिए। कक्षा सातवीं के लिए 11 वर्ष से लेकर 13 वर्ष से कम उम्र, कक्षा आठवीं के लिए 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष से कम उम्र और कक्षा नौवीं के लिए 13 वर्ष से लेकर 15 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए। उम्र में न्यूनतम और अधिकतम छह माह की छूट मिल सकेगी।

12 बजे से कर सकेंगे आवेदन
कक्षा छठीं से लेकर नौवीं के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे शुरू होगी और आठ अप्रैल को शाम पांच बजे समाप्त होगी। पंजीकृत आवेदकों को स्कूलों के आवंटन की सूची 22 अप्रैल को जारी की जाएगी। जबकि दस्तावेजों का सत्यापन 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक होगा। इसी तरह दो अलग-अलग चरणों में दाखिले को लेकर मई और जुलाई महीने में आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। आवेदक 1800116888 और 10580 हेल्पलाइन नंबर पर सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक सभी कार्य दिवस में कॉल कर सकेंगे। दाखिला संबंधी जानकारी के लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क की सुविधा भी मिलेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours