एकता कपूर की नई फिल्म ‘वीवन’ का रोमांचक टीजर रिलीज, तमन्ना भाटिया निभा रही रहस्यमयी भूमिका

Estimated read time 1 min read

प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘वीवन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का टीज़र रिलीज हो चुका है। यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यमयी लोककथाओं पर आधारित है। निर्देशन की बागडोर संभाली है दीपक मिश्रा ने, जो इस पौराणिक थ्रिलर में दर्शकों को जंगल की रहस्यमयी ताकतों से रूबरू कराएंगे।

टीज़र में दिखा जंगल का खौफनाक मंजर

टीज़र की शुरुआत होती है एक महिला से जो लाल साड़ी पहनकर कार से उतरती है और घबराई हुई जंगल की ओर दौड़ती है। कांटे से घायल पैर, खून और भय के बावजूद वह रुकती नहीं। जंगल में एक दीया जलाने के बाद वह एक चेतावनी पढ़ती है — “सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है।” इसके बाद उसके चेहरे पर डर साफ नजर आता है, लेकिन वह मशाल लिए आगे बढ़ती है। अचानक जंगल जैसे जाग जाता है — और दिखती हैं दो चमकती लाल आंखें। महिला का चेहरा अब तक छिपा रहता है, लेकिन टीज़र में तमन्ना भाटिया का नाम प्रमुखता से सामने आता है।

एकता कपूर ने शेयर किया टीजर

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस टीज़र को साझा करते हुए लिखा, “‘वीवन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ भारतीय पौराणिकता और रहस्यवाद को पर्दे पर जीवंत करता है। यह फिल्म इतिहास और लोककथाओं से निकली एक दमदार कहानी है।”

उन्होंने आगे लिखा कि तमन्ना भाटिया इस कहानी में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी — एक ऐसी ताकत बनकर, जैसी भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखी। इस फिल्म को अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा मिलकर निर्देशित करेंगे और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours