व्यय वित्त समिति ने विभिन्न विकास कार्यो को किया स्वीकृत 

Estimated read time 1 min read

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के भवन एवं छात्रावास के अवशेष निर्माण कार्यों, नैनीताल में कैंची धाम में सौन्दर्यीकरण, प्रकाशकीय कार्य, बहुमंजिली कार पार्किंग, पैदल सेतु निर्माण तथा बद्रीनाथ धाम में पावर ग्रेड द्वारा प्रायोजित One way Loop Road and State facade Enhancement Work के निर्माण, लेकफ्रन्ट डेवलपमेंट शेषनेत्र लेक के निर्माण कार्य, बद्रीनाथ धाम में एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित आईएसबीटी Building Refurbishment and Parking Development (Phase A) के पुनरीक्षित आगणन के निर्माण कार्य तथा महासू देवता हनोल में लंगर हाॅल तथा धर्मशाला निर्माण के कार्यों को सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन दिया।

बैठक में सचिव नितेश कुमार झा सहित नियोजन, वित्त, पर्यटन, शिक्षा एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours