आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्‍कर पंजाब किंग्स से होगी। मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में RCB ने अब तक 2 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले है और दोनों बार रजत पाटीदार की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब बेंगलुरु घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी। दूसरी और 6 में से 4 मैच पर कब्‍जा जमा चुकी पंजाब किंग्‍स की नजर अब 10 अंकों पर होगी।

चहल और मैक्सवेल से रहना होगा सावधान
आरसीबी के बल्लेबाजों को बंगलुरू की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था। अब युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल उनकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं, चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

पंजाब का स्पिन आक्रमण बन सकता है मुसीबत
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर फॉर्म में लौटने वाले चहल का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता जबकि मैक्सवेल को बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बावजूद अंतिम एकादश में जगह मिलना तय है। चहल जादुई गेंदों के बजाय लेंथ के मास्टर हैं। यह लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का लालच देता है जिससे कि वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं। वह अपनी गति में भी काफी चतुराई से बदलाव करते हैं और यदि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है। मैक्सवेल भी एक ऐसे स्पिनर हैं, जो बड़े टर्न या डिपर्स के बजाय नियंत्रण पर भरोसा करते हैं।

आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में ये अनुभवी
आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं।

पहली बार होगा श्रेयस और पाटीदार का आमना-सामना
अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड रखने वाले अय्यर ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है। दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं। लेकिन असमानता यहीं पर खत्म हो जाती है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी शांत रहकर बड़ी कुशलता से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है और इसलिए बल्लेबाजी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

कोलकाता के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत दर्ज करने से पंजाब का हौसला बढ़ा होगा लेकिन उसे आरसीबी से सतर्क रहना होगा जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है और उस पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 97 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और चेज करने वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं। साथ ही 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीमों को 52 मुकाबलों में और हारने वाली टीमों को 41 मैचों में विजय प्राप्‍त हुई है।

बेंगलुरु के मैदान पर हाइएस्‍ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम है। वहीं लोएस्‍ट टोटल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (82 बनाम KKR, 2008) के नाम है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 93 मैच खेले हैं और 43 में जीत दर्ज की। होम ग्राउंड पर आरसीबी को 45 मुकाबलों में हार भी मिली है। साथ ही 1 मैच टाई और 4 बेनतीजा रहे। वहीं पंजाब किंग्‍स ने बेंगलुरु में खेले 13 में से 5 मैच जीते हैं। 8 में टीम को हार का स्‍वाद भी चखना पड़ा है।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours