चारधाम यात्रा के लिए खोले जाएंगे ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर 

Estimated read time 1 min read

28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण होंगे शुरू

हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, हरर्बटपुर में 65 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, हरर्बटपुर में 65 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का ठहरने वाले स्थान पर ही पंजीकरण कराया जाएगा। 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। इसमें अब तक 18 लाख तीर्थयात्री अलग-अलग तिथियों में पंजीकरण करा चुके हैं।

इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण की व्यवस्था ऑफलाइन रहेगी। ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले यात्री 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरर्बटपुर (विकासनगर) में 15 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। चारधाम पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 18 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, इनमें 16741 विदेशी यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours