पंतनगर विश्वविद्यालय की वर्ल्ड रैंकिंग में छलांग, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सराहा विश्वविद्यालय का योगदान

Estimated read time 1 min read

देहरादून/पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को जहां 361वां स्थान प्राप्त हुआ था, वहीं अब यह 209वें स्थान पर पहुंच गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को भेंट के दौरान दी।

कृषि मंत्री ने इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की निरंतर मेहनत और अनुसंधान के प्रति समर्पण का ही परिणाम है कि उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मान्यता मिली है। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

कुलपति ने मंत्री को यह भी बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिकों, शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए और नवीनतम शोध कार्यों पर चर्चा की। यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के शोध और नवाचार को एक नई दिशा देने वाला साबित हुआ। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों में हरसंभव सहयोग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि राज्य के उच्च शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं, और पंतनगर विश्वविद्यालय ने यह लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पंतनगर विश्वविद्यालय न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए कृषि क्षेत्र में एक मॉडल संस्थान के रूप में उभरेगा। मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय को और बेहतर संसाधन, तकनीकी सहायता और अनुसंधान के लिए राज्य सरकार की पूरी मदद मिलती रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours