कारगी चौक में लगा कूड़े का ढेर बना लोगों के लिए मुसीबत का पहाड़ 

Estimated read time 1 min read

देहरादून। कारगी चौक में बना कूड़े का पहाड़ हर दिन लोगों को एक बड़ी चुनौती की तरफ घसीट रहा है, जी हां आपको बता दें कि देहरादून स्थित कारगी चौक में कूड़े का इतना बड़ा पहाड़ खड़ा हो चुका है, कि इसका यहां से हटना अब मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन भी लग रहा है। इस कूड़े के पहाड़ ने एक ओर जहां लोगों को बीमारियों की जड़ में धकेला है, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से अब दूर- दूराज पर बने हुए घरों में भी इसकी दुर्गंध जाने लगी है। साथ ही इस कूड़े के पहाड़ की वजह से लोगों को जाम की स्थिति में भी जूझना पड़ रहा है। चटख धूप में लोग अपनी बाइक, स्कूटी से धूप में घंटों तक खड़े होकर जाम से निकलने के प्रयास में लगे रहते है।

सफाई वाहन सड़क किनारे कूड़ा पलटकर लौट जाते है। वहीं अब यह कूड़ा भीषण दुर्गंध फैला रहा है। यहां पर यह कूड़े का पहाड़ काफी सालों से देखा जा रहा है। बात अगर दो साल पहले की करें , तो तब बीच-बीच में आग लगने से कूड़े का पहाड़ कम हुआ व निगम को राहत मिलती रही। लेकिन फिर बरसात में कूड़े में आग लगने का मामला सामने नहीं आया। ऐसे में कूड़े बेतहाशा जमा हो गया। यह कहानी न केवल दो साल की है, बल्कि अब तो मानों सालों साल यही प्रक्रिया चलने वाली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours