पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, तीन साल की मासूम बनी चश्मदीद गवाह

Estimated read time 1 min read

मुंगेर। एक बेहद हृदय विदारक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां घरेलू विवाद के दौरान पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या की चश्मदीद गवाह बनी सिर्फ तीन साल की मासूम बेटी, जो अब अपनी मां को खो चुकी है और जिसे यह तक नहीं पता कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के बनारसी बासा मुसहरी की है। मृतका बिंदा देवी की शादी चार वर्ष पूर्व धरहरा प्रखंड के बनर कोइलो गांव निवासी मुकेश मांझी के साथ हुई थी। बुधवार सुबह मामूली सी बात मसूर की कटाई को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई, लेकिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार कर उसकी जान ले ली।

इस दिल दहला देने वाली घटना की सबसे करुण तस्वीर तब सामने आई, जब मृतका की तीन साल की बेटी स्नेहा अपने नाना के पास जाकर बिस्कुट खाते-खाते मासूमियत से कहा कि मम्मी के पापा टांगाड़ी से मार देलके। उसे यह तक समझ नहीं कि अब उसकी मां कभी वापस नहीं आएगी। बच्ची की बात सुनते ही नाना नरेश मांझी दौड़ते हुए बेटी के कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। उनकी बेटी बिंदा देवी खून से लथपथ पड़ी थी और दामाद मुकेश मांझी छत की ओर भाग गया था।

हत्या के बाद आरोपी पति ने छत पर चढ़कर कुल्हाड़ी लहराते हुए ग्रामीणों को धमकाया कि जो भी उसे पकड़ने आएगा, उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा। लेकिन ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई, तो मुकेश मांझी छत से कूद गया और घायल हो गया। सूचना मिलते ही शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया।

मृतका के पिता नरेश मांझी ने बताया कि खेतों में मसूर और सरसों की कटाई कराने के लिए ही बेटी-दामाद और नतनी को दस दिन पहले बुलाया था। लेकिन यह नहीं सोचा था कि बेटी की मौत का मंजर मेरी आंखों के सामने होगा। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का कोई बड़ा विवाद नहीं था। पांच मिनट में सबकुछ खत्म हो गया। मेरी बेटी चली गई। पुलिस ने मृतका बिंदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव में इस निर्मम हत्या के बाद मातम का माहौल है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours