पिटकुल के 65 कार्मिकों को मिली पदोन्नति

Estimated read time 1 min read

प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने दी बधाई, बोले, पिटकुल के बेहतर प्रबंधन में दें अपना योगदान

देहरादून। पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में वित्तीय स्तरोन्नयन हेतु गठित समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न संवर्गों के 65 कार्मिकों को एसीपी को मंजूरी दी गयी। बैठक में समिति द्वारा की गई संस्तुति के अनुक्रम में 18 सहायक अभियंताओं को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन, 32 अवर अभियंताओं को प्रथम एवं 15 अवर अभियंताओं को द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किया गया। प्रबंध निदेशक की स्वीकृति के पश्चात मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग ने उनकी अनुमन्यता की तिथि से वित्तीय स्तरोन्नयन के आदेश जारी किए।

इस मौके पर प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी ने सभी पदोन्नत अभियंताओं को बधाई दी और कहा कि ये इंजीनियर अब और मनोयोग से पिटकुल के विकास और संस्थान की बेहतरी के लिए और समर्पित ढंग से काम करेंगे। इस स्तरोन्नयन से सहायक अभियंताओं के वेतन में प्रतिमाह लगभग 50,000 रुपये से 60,000 रुपये की वृद्धि होगी, जबकि अवर अभियंताओं के वेतन में प्रतिमाह 5,000 से 8,000 की वृद्धि होने की संभावना है।

प्रबंध निदेशक ने समस्त लाभान्वित अभियंताओं को बधाई देते हुए मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी कार्मिकों को अनुमन्य सेवा लाभ नियमानुसार समय पर प्रदान किए जाएं।इस निर्णय से कार्मिकों में उत्साह और हर्ष की लहर है, और उन्होंने प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया।

इस बैठक में प्रबंध निदेशक के साथ निदेशक (परिचालन) जी.एस. बुदियाल, महाप्रबंधक (मा.सं.) अशोक कुमार जुयाल, मुख्य अभियंता (गढ़वाल क्षेत्र) अनुपम सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार सहित मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारीकृविवेकानंद (उपमुख्य कार्मिक अधिकारी), विपिन कुमार पाल (कार्यालय अधीक्षक-प्रथम) एवं ममता (कार्यालय सहायक-प्रथम) मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours