धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल, ऊर्जा क्षेत्र में उत्तराखंड की नई उड़ान

Estimated read time 1 min read

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिटकुल को A++ रेटिंग, अधिकारियों- कर्मचारी संगठनों ने सीएम धामी के नेतृत्व को सराहा

एमडी PC ध्यानी बोले सरकार के ‘सरलीकरण, समाधान, संतुष्टि’ के मूलमंत्र से पिटकुल ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धियां

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के तीन बेमिसाल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) में सक्रिय कर्मचारी संगठनों और एसोसिएशनों के साथ मैराथन द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने की। इस दौरान पिटकुल की प्रगति, ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों और कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिटकुल को A++ रेटिंग

बैठक के दौरान विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रभावी मार्गदर्शन में पिटकुल ने विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके चलते इसे A+ से A++ रेटिंग प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तराखंड का पारेषण तंत्र न केवल सुदृढ़ हो रहा है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी को अभिनंदन पत्र सौंपते हुए पिटकुल के सुचारू संचालन, पारदर्शी प्रशासन और कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।

ऊर्जा प्रदेश बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने बैठक में कहा कि उत्तराखंड सरकार की ऊर्जा क्षेत्र को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता के चलते पिटकुल निरंतर प्रगति कर रहा है और आर्थिक रूप से भी लाभ अर्जित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के कुशल नेतृत्व में कई वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
✅ लक्सर स्थित कैवेंडिश लिमिटेड की ट्रांसमिशन लाइन का ऊर्जीकरण
✅ लण्ढौरा स्थित गोल्ड प्लस लिमिटेड के स्विचिंग उपकेंद्र का निर्माण
✅ 132 केवी काशीपुर और 220 केवी जाफरपुर रेलवे ट्रैक्शन सबस्टेशन का ऊर्जीकरण
✅ हरिद्वार के रुड़की, भगवानपुर और भूपतवाला उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि
✅ 132 केवी लालकुआं रेलवे ट्रैक्शन सबस्टेशन का ऊर्जीकरण

एमडी पी.सी. ध्यानी बोले CM धामी के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा पिटकुल

पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऊर्जावान और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरकार के ‘विकल्प रहित संकल्प’ और ‘सरलीकरण, समाधान, संतुष्टि’ के मूलमंत्र के तहत पिटकुल ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। पहली बार पिटकुल ने A++ रेटिंग प्राप्त की है, जो सरकार की नीतियों की सफलता का प्रमाण है।

राज्य में पारेषण तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है, जिससे उद्योगों, पर्यटन और आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। कई वर्षों से लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया गया है, जिससे ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश बनाने की दिशा में पिटकुल पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है और भविष्य में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं जारी रखेगा।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours